MS Excel Basic Functions

MS Excel Functions in Hindi

Password is computerhindinotes.com

अगर पीडीऍफ़ फाइल खरीदने के बाद फाइल डाउनलोड करने में आपको कुछ असुविधा होती है तो कृप्या हमें Contact करें|

इस फाइल को खोलने का पासवर्ड computerhindinotes.com है, कृपया पासवर्ड सही डालें अन्यथा पीडीऍफ़ फाइल आप देख नहीं पाएंगे|

एक्सेल में फ़ॉर्मूला या फंक्शन का बहुत महत्त्व हैं जब हम कोई गणना करना चाहते हैं जैसे – किसी कॉलम के कुछ सेलों को जोड़ना, एक संख्या का दुसरे में गुणा करना, किसी रेंज के डाटा का औसत निकालना आदि, तो हम उस गणना के लिए फ़ॉर्मूले का उपयोग करते हैं कोई फ़ॉर्मूला उस सेल में भरा जाता हैं जहाँ हम गणना का परिणाम दिखाना चाहते हैं ऍम एस एक्सेल में फ़ॉर्मूला हमेशा बराबर चिन्ह (=) से प्रारंभ होता हैं|

एक्सेल में पहले से परिभाषित फार्मूले होते है जिन्हें फंक्शन कहते हैं जिनके द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्य किये जा सकते है जैसे जोड़ना, घटना, गुणा, भाग, डेट, टाइम आदि प्रकार के होते है। इस पीडीऍफ़ फाइल में हमने कुल ४३ फंक्शन शामिल किये हैं, जो निम्न श्रेणी में विभाजित किये गए हैं।

  1. Math or trig
  2. Text
  3. Date & Time
  4. Logical
  5. Financial
  6. Lookup or reference

इस पीडीऍफ़ फाइल में आपको निम्नलिखित फंक्शन के बारे में जानकारी मिल जाएगी

  • Math & trig Function
    • MAX Function
    • MIN Function
    • COUNT & COUNTA Function
    • SQRT Function
    • ODD Function
    • MOD Function
    • POWER Function
    • ABS Function
    • FACT Function
    • INT Function
    • Product Function
    • CEILING Function
    • EXP Function
    • SUMIF Function
    • COUNTIF Function
  • Text/String Functions in Excel
    • UPPER Function
    • LOWER Function
    • PROPER Function
    • LEN Function
    • LEFT Function
    • RIGHT Function
    • TRIM Function
    • MID Function
    • CHAR Function
    • CONCATENATE Function
  • Date functions in Excel
    • NOW()
    • DAY()
    • MONTH ()
    • YEAR()
    • TODAY()
    • Date()
  • Time Functions in Excel
    • Time()
    • Second()
    • Minute()
    • Hour()
  • Logical Functions
    • IF Function
    • AND Function
    • OR Function
  • Financial Function
    • PMT Function
    • FV Function – (Future Value)
    • RRI Function
  • Lookup or reference
    • VLOOKUP
    • HLOOKUP