डेटाबेस एम एस एक्सेस प्रश्न बैंक (PGDCA)

Database using MS Access Question Bank in Hindi PGDCA 1st Sem

Password is computerhindinotes.com

अगर पीडीऍफ़ फाइल खरीदने के बाद फाइल डाउनलोड करने में आपको कुछ असुविधा होती है तो कृप्या हमें Contact करें|

इस फाइल को खोलने का पासवर्ड computerhindinotes.com है, कृपया पासवर्ड सही डालें अन्यथा पीडीऍफ़ फाइल आप देख नहीं पाएंगे|

इस question बैंक में हमने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के सिलेबस के अनुसार PGDCA 1st सेमेस्टर के एम एस एक्सेस के 20 प्रश्नों के उत्तर समाहित किये हैं, जो आपकी परीक्षा की तैयारी में बहुत काम आयेंगे| ध्यान रखिये की पूरा सिलेबस पड़ने में ही समझदारी है पर जो प्रश्न उत्तर हमने इस प्रश्न बैंक में शामिल किये हैं उन्हें ध्यान से पड़ना आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं|

Database using MS Access Important Question Bank for PGDCA 1st Sem

UNIT – 1
प्रश्न 1 – रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम क्या है समझाइए|
प्रश्न 2 – Normalization को समझाइए|
प्रश्न 3 – प्राइमरी की और फॉरेन की में क्या अंतर हैं? समझाइए|
प्रश्न 4 – रिलेशनशिप कितने प्रकार की होती है? समझाइए|

UNIT- 2
प्रश्न 5 – टेबल से आप क्या समझते है? एमएस एक्सेस 2013 में टेबल बनाने की प्रक्रिया समझाइए|
प्रश्न 6 – ऍम एस एक्सेस में प्रयोग होने वाले डेटा टाइप्स को समझाइए|
प्रश्न 7 – एमएस एक्सेस 2013 में टेबल के साथ क्या क्या कार्य किये जा सकते है|
प्रश्न 8 – ऍम एस एक्सेस में टेबल को सॉर्ट, फ्रीज़ और फ़िल्टर कैसे करें|

UNIT – 3
प्रश् 9 – रिलेशनशिप क्या हैं? रिलेशनशिप बनाने की प्रक्रिया समझाइए|
प्रश्न 10 – रेफरेंसियल इंटीग्रटी क्या है? इसके नियमो को लिखिए|
प्रश्न 11 – फ़िल्टर और क्वेरी में अंतर लिखिए|
प्रश्न 12 – निम्नलिखित को समझाइए-
• Find Record with Select Query
• Find Duplicate record with Select Query

UNIT – 4
प्रश्न 13 – फॉर्म क्या है? फॉर्म के प्रकार लिखिए|
प्रश्न 14 – ऍम एस एक्सेस में फॉर्म बनाने की प्रक्रिया को समझाइए|
प्रश्न 15 – फॉर्म में हेडर और फुटर कैसे जोड़ें समझाइए|
प्रश्न 16 – फॉर्म में निम्नलिखित को समझाइए-
1. Combo Box
2. List Box

UNIT – 5
प्रश्न 17 – एमएस एक्सेस 2013 में रिपोर्ट का परिचय लिखिए|
प्रश्न 18 – सिंगल और मल्टी टेबल रिपोर्ट क्या है?
प्रश्न 19 –ऍम एस एक्सेस में रिपोर्ट बनाने की प्रक्रिया समझाइए|
प्रश्न 20 – ऍम एस एक्सेस में रिपोर्ट को प्रिंट और एक्सपोर्ट कैसे करें|