टैली के साथ कम्प्यूटरीकृत लेखांकन

Password is computerhindinotes.com

अगर पीडीऍफ़ फाइल खरीदने के बाद फाइल डाउनलोड करने में आपको कुछ असुविधा होती है तो कृप्या हमें Contact करें|

इस फाइल को खोलने का पासवर्ड computerhindinotes.com है, कृपया पासवर्ड सही डालें अन्यथा पीडीऍफ़ फाइल आप देख नहीं पाएंगे|

हमारे जीवन मे अंकाउंट का काफी महत्त्व है। व्यवसाय में रिकार्ड को तैयार करना व उसे मेंटेन रखने के लिऐ, सरकारी कार्यलयों में विभिन्न खाते तैयार करने और व्यवसायियों के लिऐ यह काफी आवश्यक है। अकाउंटिंग प्रत्येक व्यक्ति के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना धन।

Tally एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर हैं, जो Tally Solutions Pvt. Ltd एक बहुराष्ट्रीय भारतीय कम्पनी द्वारा निर्मित कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैं सामान्य बोलचाल में tally को अकाउंटिंग से ही जोड़कर देखा जाता हैं, अपने व्यापार में किसी कम्पनी के वितीय लेन-देन (इनकम/खर्चे) को लिखकर रखना ही एकाउंटिंग हैं। पहले के जमाने में इसे बहियों में हाथ से लिखकर रखा जाता हैं, समय के बदलाव के साथ ही, कम्पनी के अकाउंट को मेंटेन करने के लिए आज कंप्यूटर का उपयोग किया जाता हैं।

इस पीडीऍफ़ फाइल में आपको टैली विषय के निम्नलिखित टॉपिक्स पड़ने के लिए मिल जायेंगे|

  • अकाउंटिंग क्या है ? (What is accounting)
    • अकाउंटिग की परिभाषाएँ (Definitions of Accounting)
    • अकाउंटिंग के उद्देश्य (Objective of accounting)
    • अकाउंटिंग की शब्दावली (Basic terminology of Accounting)
    • दोहरा लेखा प्रणाली (Double Entry System)
    • अकाउंट्स के प्रकार (Types of Accounts in accounting )
    • अकाउंटिंग के नियम (Golden Rules of Accounts)
  • टैली क्या है ? (What is Tally)
    • टैली का इतिहास (History of Tally )
    • टैली की विशेषताएँ (Features of Tally)
    • टैली की स्टार्टअप विंडो /टैली के कंपोनेंट्स
    • (Startup window of Tally/ Tally screen components)
    • टैली से बाहर कैसे आए (How to exit from Tally)
  • टैली में कार्य कैसे करे (How to work in Tally)
    • टैली में कंपनी कैसे बनाए (How to Create Company in Tally)
    • कंपनी में सुधार कैसे करे (How to Alter Company)
    • टैली में कंपनी डिलीट कैसे करे (How to Delete Company in Tally)
  • चार्ट्स ऑफ़ एकाउंटिंग Charts of accounting in tally
  • कंपनी फीचर्स (Company Features)
    • कंपनी के एकाउंटिंग फीचर (Accounting Feature’s of Company)
    • इन्वेंटरी फीचर (Inventory Features)
    • टैक्स फीचर (Statutory and taxation Feature)
  • टैली कॉनफिगरेशन (Tally configuration with INI file)
  • कास्ट सेण्टर (Cost Centers in Tally)
  • कास्ट सेण्टर कैसे बनाए (How to Create Cost Center)
    • कॉस्ट सेण्टर को प्रदर्शित कैसे करे (How to Display Cost Center in Tally)
    • कास्ट सेण्टर में सुधार कैसे करे (How to Alter Cost Center)
  • ग्रुप क्या है इसे कैसे क्रिएट करते है (What is Group and how to create group in Tally)
    • ग्रुप में सुधार कैसे करे (How to Alter Group in Tally)
  • टैली में लेज़र कैसे बनाए (How to Create Ledger in Tally)
    • टैली में लेज़र में सुधार कैसे करे (How to Alter Ledger in Tally)
    • टैली में लेज़र कैसे प्रदर्शित करे (How to Display Ledger in Tally)
  • वाउचर एवं वाउचर के प्रकार
    • वाउचर एंट्री (Voucher Entry)
    • वाउचर स्क्रीन के कंपोनेंट्स (Components of Voucher screen)
  • इनवॉइस
    • एक्सपोर्ट इनवॉइस (Export invoice )
    • एक्साइज़ इनवॉइस ( Excise invoice)
    • एक्साइज इनवॉइस कैसे प्रिंट करे (Excise invoice print in tally)
  • टैली में बिल वाइज डिटेल का प्रयोग (Transaction using bill wise detail)
  • बैंक समाधान विवरण (Bank Reconciliation Statement)
    • बैंक समाधान विवरण की विशेषताए (Characteristics of Bank Reconciliation Statement)
    • बैंक समाधान विवरण की आवश्यकता /महत्व (Requirement of Bank Reconciliation Statement)
    • बैंक समाधान विवरण बनाने की विधियाँ (Methods of Bank Reconciliation Statement)
  • टैली में ब्याज की गणना (Interest calculation in tally )
  • वाउचर क्लास (Voucher class)
  • बजट (Budget)
    • टैली में बजट (Budget in Tally)
    • टैली में बजट को कैसे एक्टिवेट करे (How to activate Budget in tally)
    • टैली में बजट कैसे बनाए (How to create Budgets in Tally)
    • बजट में सुधार कैसे करे (Alter budget)
    • बजट डिलीट कैसे करे (Delete a budget)
  • क्रेडिट लिमिट और पीरियड (Credit limit and credit period)
  • सिनेरियो मैनेजमेंट (Scenario Management )
    • सिनेरियो को एक्टिवेट कैसे करे (Activate to scenario)
    • सिनेरियो क्रिएट कैसे करे (Creation of scenario)
    • सिनेरियो में सुधार कैसे करे (Alter a scenario)
    • सिनेरियो प्रदर्शित कैसे करे (Display scenario)
    • सिनेरियो डिलीट कैसे करे (Alter/Delete Scenario Information)
  • जर्नल वाउचर ट्रांजेक्शन (Journal voucher transactions)
    • जर्नल वाउचर का प्रयोग कैसे करे (How to use Journal voucher)
  • पेमेंट वाउचर ट्रांजेक्शन (Payment Voucher Transaction)
    • पेमेंट वाउचर (Payment Voucher)
  • गोडाउन एवं लोकेशन समरी (Godown and location summary)
  • टैली में प्रदर्शित रिपोर्ट्स (Reports in Tally)
    • आर्थिक चिट्टा (Balance Sheet)
    • लाभ-हानि खाता (Profit and loss Account)
    • लाभ-हानि खाता ( Profit and loss account in Tally)
    • प्रॉफिट और लॉस अकाउंट को प्रदर्शित कैसे करे (How to display profit and loss a/c in tally)
  • रेशियो एनालिसिस (Ratio Analysis)
  • ट्रायल बैलेंस (Trial balance)
  • कास्ट सेण्टर और केटेगरी समरी (Cost center and category summary)
    • कॉस्ट सेंटर ब्रेकअप (Cost Center Breakup)
  • लेजर एंड ग्रुप ब्रेकअप (Ledger and Group Breakup)
  • रोकड़ बहाव (Cash Flow)
    • कैश फ्लो स्टेटमेंट को कैसे प्रदर्शित करे (How to display Cash Flow)
    • फण्ड फ्लो स्टेटमेंट को कैसे प्रदर्शित करे (How to display Fund Flow)
    • डे-बुक (Day book)
    • डे -बुक को कैसे प्रदर्शित करे (How to Display Day book)
  • अकाउंट की लिस्ट कैसे प्रदर्शित करे (List of accounts)
  • ऑप्शनल वाउचर (Optional vouchers in tally)
    • रिवरसिंग जर्नल वाउचर (Reversing Journal voucher F10)
    • मेमो वाउचर (Memo voucher F10)
    • पोस्ट डेटेड वाउचर (Post dated voucher)
    • ऑप्शनल वाउचर (Optional voucher)
  • स्टॉक ग्रुप कैसे बनाये (How to Create Stock Group)
    • स्टॉक ग्रुप में सुधार कैसे करे (How to Alter Stock Group)
    • स्टॉक ग्रुप को प्रदर्शित कैसे करे (How to Display Stock Group)
  • स्टॉक आइटम (Stock item)
    • स्टॉक आइटम कैसे क्रिएट करे (Create Stock items)
    • स्टॉक आइटम में सुधार कैसे करे (Alter Stock Item)
    • स्टॉक आइटम को कैसे प्रदर्शित करे (Display Stock item)
  • इन्वेंटरी वाउचर के प्रकार (All inventory voucher type)
  • इन्वेंटरी रिपोर्ट्स (Inventory Reports)
    • स्टॉक समरी (Stock Summary in Tally)
    • स्टॉक समरी को कैसे प्रदर्शित करे (How to Display Stock Summary)
  • इन्वेंटरी बुक्स (Inventory books in Tally)
    • सेल्स आर्डर बुक (Sales order book)
    • परचेस आर्डर बुक (Purchase order book)
    • स्टॉक ट्रान्सफर (Stock transfer)
    • फिजिकल स्टॉक रजिस्टर (Physical stock register)
    • स्टॉक क्वेरी (Stock Query)
    • रीआर्डर स्टेटस (Reorder status)
    • सेल्स आर्डर समरी (Sales order summary)
    • परचेस आर्डर समरी (Purchase order summary)
  • इन्वेंटरी स्टेटमेंट (Statement of inventory in Tally)
    • परचेस बिल पेंडिंग (Purchase Bill Pending)
    • सेल्स बिल पेंडिंग (Sales bill Pending)
  • एक्सेप्शन रिपोर्ट (Exception report)
    • नेगेटिव स्टॉक (Negative Stock)
  • ओवरड्यू रिसीवेबिल (Overdue Receivable)
    • ओवरड्यू पेयबिल (Overdue Payable)
  • ऑप्शनल वाउचर्स (Optional vouchers in tally)
    • रिवरसिंग जर्नल (Reversing Journal F10)
    • मेमो वाउचर (Memo voucher F10)
    • पोस्ट डेटेड वाउचर (Post dated voucher)
    • ऑप्शनल वाउचर (Optional voucher)
  • चेक प्रिंटिंग (Cheque Printing in Tally)
    • टैली में चेक प्रिंट कैसे करे (How to print cheque)
    • कॉमन प्रिंटिंग ऑप्शन (Common printing option)
  • ग्रुप कंपनी (How to Create Group Company)
    • ग्रुप कंपनी में सुधार करना (How to Alter Group Company)
  • टैली कंपनी सिक्यूरिटी फीचर
    • टैली वाल्ट (How to use Tally Vault in Tally)
    • टैली वाल्ट फीचर को इनेबल करना (How to Enable Tally Vault Feature)
    • टैली में एन्क्रिप्टेड कंपनी कैसे खोलें (How to open encrypted company in Tally)
    • सिक्यूरिटी कण्ट्रोल (Security Control in Tally)
    • टैली में कंपनी को सिक्योर कैसे करे (How to Secure Company in Tally)
  • सिक्यूरिटी कण्ट्रोल को टैली में इनेबल करना (Enabling Security Control)
  • टैली ऑडिट (Tally Audit)
    • टैली ऑडिट फीचर को इनेबल करना (Enable Tally Audit Feature)
    • ऑडिट लिस्ट को प्रदर्शित करना (Viewing Tally Audit Listings)
  • बैकअप और रिस्टोर
    • टैली में कंपनी का बैकअप कैसे ले (Backup and Restore)
    • टैली में कंपनी रिस्टोर कैसे करे (How to Restore Backup in Tally)
  • टैली में कंपनी डेटा स्प्लिट कैसे करे (How to Split Company Data in Tally)
  • टैली में डेटा को रीराइट कैसे करें (How to Rewrite Data in Tally)
  • टैली में डाटा एक्सपोर्ट कैसे करे (Export of data)
    • डाटा एक्सपोर्ट करने के फॉर्मेट (Export of format )
    • मास्टर एक्सपोर्ट करना (Export of Master )
    • ट्रांजैक्शन एक्सपोर्ट करना (Export of transaction )
    • रिपोर्ट्स एक्सपोर्ट करना (Export of report)
  • टैली में डाटा इम्पोर्ट कैसे करे (Import of data)
  • ऑनलाइन हेल्प (Online help)
    • वेब ब्राउज़र (Web browser)
    • इन्टरनेट पब्लिशिंग (Internet publishing)